Sunday, April 17, 2011

Industrial Opportunities in Bhopal



Studies and researches have proved that the A-cities (the metropolitans) are becoming saturated and the investors and entrepreneurs are targetting towards the B-cities for their future projects.
Now the question arises that what are the criteria which need to be fulfilled by these B-cities like Bhopal, in order to prove themselves worthy for investments?

Any city proves to be attractive for the investors or entrepreneurs if it is near to the metropolitan cities like Delhi, Mumbai, etc. Bhopal’s near equidistant location from all the major metros in the country has contributed towards the city’s emergence as an ideal center for establishing strategically located logistical hubs. An astounding 425 trains pass through MP daily with 175 trains passing through the state capital Bhopal alone.

Next, the availability of natural and mineral resources is checked in and around the city. Madhya Pradesh conjures up images of abundant natural beauty, the reason why it caters to a huge crowd of visitors in the state.  As far as mineral resources are considered, 14% of India’s coal reserves are in Madhya Pradesh with Asia’s thickest coal steam located in the district of Sidhi. Madhya Pradesh also has the only working diamond mine in India.
State government, policies for the development and its approach towards the investors play a vital role. Policies made within the state and focus of the Central Government toward the state has been quite pleasing, the reason why we can see the infrastructural development with great speed over the land which once was the victim of the world’s biggest man-made tragedy.  Bustling bazaars in the old city area are a stark yet symbiotic contrast to the modern industrial centers of Mandideep and Govindpura in Bhopal.

Last but not the least, quality of manpower in the city adds to the development of any project in process.  Madhya Pradesh is the land of skilled manpower and education centre with more than 150 engineering colleges and other colleges providing professional courses. 18,000 technical graduates and an overall figure of 230,000 graduates add to the workforce each year in Madhya Pradesh.

Development has touched every aspect of life in the city, from potable water and sewage systems to roads and the vehicles that ply on them. Backed by robust government policies, investments in education and medical facilities have started to pay rich dividends as Bhopal has started to emerge as one of the fastest growing state capitals in the country.

Friday, March 25, 2011

कैसे हो झारखण्ड का विकास ???

खनिजों का भंडार हो, या हो दामोदर नदी का प्यार; खूबसूरत मौसम हो या पर्यटक स्थल हो; विश्व-विजेता टाटा जी का नगर (जम्शेदपुर) हो या हो एशिया का सबसे बड़ा इस्पात कारखाना (बोकारो इस्पात संयंत्र) हो; देश की कोयले की राजधानी - धनबाद हो या फिर बात हो प्रगतिशील शहर राँची की ...

ऐसा क्या नहीं है झारखण्ड के पास जो इसके अतुल्य विकास में मदद नहीं कर सकता है? अतः हमारे पास स्वादिष्ट व्यंजन बनाने के लिए हर साधन है। बस इंतज़ार है एक सही एवं गुणी रसोइये की -- वह रसोइया जिसका मक़सद हो इन साधनों का सही उपयोग करके स्वादिष्ट व्यंजन बनाना , न कि इन साधनों का "उपभोग" करना। रसोइये से मेरा तात्पर्य है हमारे नेता खासकर मुख्य मंत्री।

भारत एक गणतंत्र राज्य है। समान मौका सबका अधिकार है; परन्तु क्या यह निर्णय कि केवल एक ही जाति या समुदाय का प्रतिनिधि ही मुख्य मंत्री बने; इस अधिकार का हनन नहीं है??? झारखण्ड को एक ऐसे सूत्रधार की जरूरत है, जो इन छेत्रवाद और जाति-वाद से ऊपर उठकर राज्य के विकास पर ध्यान दे। जिसका मक़सद राज्य की उन्नति हो न कि किसी व्यक्ति या वर्ग मात्र का। राज्य की प्रगति में ही सबका विकास है। किसी एक जाति, धर्म या वर्ग के लोगों का विकास होने से सम्पूर्ण राज्य या राष्ट्र का विकास कभी नहीं हो सकता है। इससे बाकी लोगों में विरोधाभाष उत्पन्न हो सकता है जिससे राज्य के विकास में संकट आ सकती है। सही नेतृत्व का ही उदाहरण है कि हिमाचल प्रदेश और गुजरात जैसे राज्यों को न केवल भारत वर्ष में जाना जाता है अपितु पूरे संसार में जाना जाता है।

यह तो हुई राजा की बात, अब कुछ बात प्रजा के बारे में हो जाए क्योंकि ताली कभी एक हाथ से तो नहीं बजती। हमारे देश में एक बहुत बुरी आदत है -- यहाँ जो भी गलत घटता है उसकी जिम्मेदारी हम केवल सरकार के ऊपर मढ़ देते हैं। हमें सबसे पहले इस सोच को बदलना होगा। हमें जागरूक होना पड़ेगा। पर कैसे?
"शिक्षा देश की सबसे बड़ी ढाल होती है।" अतः हमे अपने राज्य में शिक्षा पर खास ध्यान देना चाहिए तभी हम आस-पास की चीजों को बेहतर तरीके से समझने के काबिल हो सकेंगे तथा लाल-फीताशाही पर लगाम लगा कर राज्य की प्रगति में अपना योगदान दे सकेंगे।

अब बात देश के चौथे स्तंभ "माध्यम" (मीडिया) के महत्व की। मीडिया इन दोनों (नेता एवं नागरिक) के बीच की कड़ी होती है। जिस प्रकार मीडिया द्वारा सरकार की नीतियों की जानकारी हम तक पहुचती है उसी प्रकार माध्यम को निष्पक्ष होकर समाज की परिस्थितीयों क बारे में सरकार को जानकारी देनी चाहिए तथा नागरिकों का निष्पक्ष हथियार बनना चाहिए। पत्र-पत्रिकाओं की यह जिम्मेदारी बनती है कि वह लोगों को साक्षर बनाये तथा समाज में घट रहे गंभीर घटनाओं पर सरकार तथा समाज का ध्यान आकर्षित करे। माध्यम का यह काम है कि वह विकास संबंधी जानकारी को बढ़ावा दे एवं संवाद का माहौल पैदा करे न कि बेबुनियाद ख़बरों से अपने पन्ने भरे।

अतः इन तीनों वर्गों (सरकार, नागरिक तथा मीडिया) के साँझा संघर्ष से ही झारखण्ड राज्य का विकास संभव है।